राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे - E Media Today

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो उत्तराखंड में चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे। वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचार गरमाने के लिए भाजपा अगले हफ्ते अपने स्टार प्रचारकों को झोंक देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड आएंगे। दो दिवसीय दौरे में वह पिथौरागढ़ और विकासनगर में चुनावी जनसभाएं करेंगे। उनका हरिद्वार में एक रोड शो भी होगा। इसके अलावा बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, शक्ति केंद्र स्तर की महत्वपूर्ण त्रिदेव सम्मेलन एवं लोकसभा स्तर की चुनाव कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।

रिस्पना पुल स्थित पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में पार्टी विधायक विनोद चमोली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चार अप्रैल को अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत पिथौरागढ़ के देव सिंह ग्राउंड में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे वह देहरादून के विकासनगर में बाजार चौक में जनसभा के माध्यम से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

हरिद्वार में एक रोड शो करेंगे, इसके बाद शाम 4:30 बजे देहरादून में टिहरी लोकसभा की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। नड्डा अपने प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10.50 बजे हरिद्वार के माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों से चर्चा करेंगे और उनका आशीर्वाद भी लेंगे। दोपहर 12 बजे हरिद्वार में एक रोड शो में भाग लेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, हनी पाठक, कमलेश रमन और आईटी संयोजक अजीत नेगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।