मिशन हौसला:- 80 वर्षीय बीमार व्यक्ति को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर दिया जीवनदान। - E Media Today

मिशन हौसला:- 80 वर्षीय बीमार व्यक्ति को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर दिया जीवनदान।

टिहरी गढ़वाल:- थाना थत्यूड़ पर कॉलर सुभाष लेखवार ग्राम प्रधान परोडी थाना थत्यूड़ टि0ग0 ने सूचना दी कि मेरे पिताजी श्री भोला दत्त लेखवार पुत्र स्व0 श्री महेशानन्द निवासी ग्राम परोडी उपरोक्त उम्र 80 वर्ष जिन्हे विगत 2-3 दिनसे लगातार बीमार है, बुजुर्ग होने के कारण उनको सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिनके लिये हमे ऑक्सीजन सिलिंडर की तत्काल आवश्यकता है।

इस सूचना पर थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण मे जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल मदद पहुंचाने के उद्देश्य से 01 ऑक्सीजन सिलिंडर को थाना पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से ले जाकर पीडित को तत्काल उपलब्ध कराकर पीडित परिवार को अविलंब राहत पहुंचायी गयी।पुलिस द्वारा इस महामारी के दौरान की गई उक्त कार्यवाही की स्थानीय व्यक्तियों व पीड़ित परिवार द्वारा भूरि-भूरि प्रंशसा की गई।

पुलिस टीम
_______________
1. थानाध्यक्ष संजीत कुमार,थाना थत्यूड़
2.म0उ0नि0 पिंकी तोमर,थाना थत्यूड़
3.का0 सन्दीप कुमार,थाना थत्यूड़
4.चालक का0 आनन्द कुमार,थाना थत्यूड़

65 thoughts on “मिशन हौसला:- 80 वर्षीय बीमार व्यक्ति को ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर दिया जीवनदान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *