भटटा अस्पताल में पांच आक्सीजन बेड बनाने की मांग मंत्री गणेश जोशी से की।

मसूरी : भटटा क्यारकुली ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के सहयोग से लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए रेपिड टेस्ट, स्वच्छता कार्यक्रम, के साथ ग्रामीणों को सेनेटाइजर व मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है वहीं ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मसूरी विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मांग की गई कि भटटा अस्पताल में पांच आक्सीजन बेड की व्यवस्था की जाय।
ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने बताया कि ग्राम सभा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत गांव में सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल भी चैक किया गया, वहंी गांव की नालियांे ेको साफ कर छिड़काव किया जा रहा है वहीं बांसागाड सहित ग्राम सभा के अन्य क्षेत्रों में कोरोना की रेपिड जांच के शिविर लगाये गये। भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि भटटा क्यारकुली ग्राम पंचायत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है गांव में रेपिड टेस्ट शिविर लगाये गये व दवाओं की किट वितरित की गई। क्यो कि गांव में दो तीन लोगों की मौत हुई है। जिसके चलते पूरी ग्राम सभा को सेनेटाइज किया गया है वहीं जो लोग क्वारंटिन हैं उन्हें राशन आदि दिया जा रहा है, बांसागाड में रेपिट टेस्टिंग कैंप लगाया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री गणेश जोशी से मांग की गई कि भटटा अस्पताल में पांच बेड आक्सीजन वाले बनाये जायें ताकि जरूरत पड़ने पर उसका लाभ किया जा सके। वहीं कहा कि जरूरतमंदांे को राशन वितरण भी किया जायेगा। बासांगाड की आशा कार्यकर्ता ऐरी रावत ने बताया कि ग्राम प्रधान पूरा सहयोग कर रही है तथा गांव का सेनेटाइज करवाने के साथ ही मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गये। भटटा क्यारकुली की आशा कार्यकर्ता सावित्री थापली ने बताया कि ग्राम प्रधान लगातार गांव को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहे हैं मास्क, सेनेटाइजर व दवाओं की किट वितरित की जा रही है।

157 thoughts on “भटटा अस्पताल में पांच आक्सीजन बेड बनाने की मांग मंत्री गणेश जोशी से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *