Kedarnath Yatra: सीतापुर पार्किंग में यात्रियों और कर्मचारियों के बीच भिड़ंत, लाठीचार्ज में पांच गिरफ्तार

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पार्किंग कर्मियों और यात्रियों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने लगे। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव सीतापुर की पार्किंग में गुरुवार को पार्किंग कर्मियों और यात्रियों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई और लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग लाठी से हमला करते और भागते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पार्किंग ठेकेदार सहित घटना में शामिल लोगों को कोतवाली ले आए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में दीपक चंद्र, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र कोहली, सुदर्शन चंद्र और दुर्गेश निवासी रुद्रप्रयाग जनपद को गिरफ्तार किया गया है।
इधर, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सीतापुर पार्किंग में यात्रियों और पार्किंग कर्मचारियों के बीच विवाद और मारपीट हुई है। मामले में पार्किंग ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की गई है। बताया कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।