हरीश रावत का विरोध: टिहरी बांध से विस्थापितों को भूमिधरी का अधिकार नहीं, करेंगे गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, ने कहा कि सरकार गंभीर धोखाधड़ी कर रही है। और इसके खिलाफ उठना आवश्यक है। कहा कि सरकार भूमिधरी अधिकारों को अधिक जटिल बनाने की योजना बना रही है।
फरवरी को गांधी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी बांध से विस्थापित परिवारों को भूमिधरी का अधिकार नहीं मिलने के खिलाफ एक सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे। रावत ने कहा कि टिहरी बांध की स्थापना से लोगों ने खेती बाड़ी और घर बार को बर्बाद कर दिया। लेकिन विस्थापितों को दी गई जमीन पर 42 वर्ष बाद भी भूमिधरी का अधिकार नहीं मिला है।
कांग्रेस सरकार के दौरान हमने कोशिश की। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने इस मुद्दे को पिछली बार सदन में उठाया था। मैं जानता हूँ कि सरकार भूमिधरी अधिकारों को अधिक जटिल बनाने के लिए दस्तावेज बना रही है। फरवरी को मैं सरकार की इस साजिश के खिलाफ एक सांकेतिक उपवास पर बैठूंगा। जिससे सरकार अपने दायित्वों को समझ सके।