पत्रकार से ग्राम प्रधान, फिर संगठन अध्यक्ष बने कृष्ण गोविन्द कंसवाल — दिखाया दम

भिलंगना (टिहरी) रौंसाल केमर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने ग्राम प्रधान बनने के बाद अब **प्रधान संगठन भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष** पद के लिए दावेदारी पेश की है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव भिलंगना विकासखंड की एकता और मजबूती के लिए अहम है, जिसमें सभी का सहयोग और आशीर्वाद जरूरी है।
कंसवाल, जो पेशे से पत्रकार भी रहे हैं, ने अपने संदेश में कहा
“हम सबकी एकता ही भिलंगना विकासखंड को नई सोच और नई दिशा दे सकती है। मैं आपके मार्गदर्शन और स्नेह के साथ संगठन को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
उन्होंने सभी सम्मानित प्रधान गणों को सादर प्रणाम और अभिवादन करते हुए भरोसा जताया कि वे संगठन अध्यक्ष पद के लिए उन्हें अपना समर्थन देंगे।
एकजुटता पर जोर
कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब समय है कि सभी प्रधान एकजुट होकर विकास की नई पहल करें। उनका मानना है कि जब संगठन मजबूत होगा, तभी गांव-गांव तक योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से पहुंच सकेगा।
भिलंगना ब्लॉक में प्रधान संगठन अध्यक्ष का चुनाव जल्द होना है और राजनीतिक हलकों में कंसवाल की इस दावेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।