पूर्व सीएम हरीश रावत, ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे।प्रभावित किसानों के मुआवजे की बढ़ोतरी, के लिए
“पूर्व सीएम हरीश रावत, ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे। वहाँ पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका, जिनमें से कई ने भीड़ में शामिल होने का प्रयास किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार से आपदा प्रभावित किसानों के मुआवजे की बढ़ोतरी की मांग की है और इस मुद्दे पर धरना दिया है। हरदा ट्रैक्टर में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे हैं, जहां उनके समर्थक भी उपस्थित हैं। पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका है।
हरीश रावत का आरोप है कि सरकार ने बेरिकेडिंग लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर पहुंचने से रोका है, लेकिन पार्टी अपनी किसानों के मुद्दों के साथ आगे बढ़ेगी।”