जिला अध्यक्ष सोना सजवाण ने तुड़वाया अभिभावक संघ का आमरण अनशन, विधायक के प्रति जनता में आक्रोश।

टिहरी : घनसाली विधानसभा के पट्टी गयारह गांव हिन्दाव के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में विगत एक सितंबर में अभिभावक संघ विद्यालय में शिक्षकों की रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर थे। व अभिभावकों के धरने का पूर्व विधायक भीमलाल आर्य और पूर्व प्रमुख धनिलाल शाह ने भी समर्थन किया था।

वहीँ जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और जिला पंचायत सदस्य रगुवीर सजवाण ने अभिभावकों की जायज मांग व छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे से मुलाकात की थी और विद्यालय में जल्द ही शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की मांग की थी। जिस पर शिक्षा मंत्री पाण्डे ने भी शिक्षा सचिव को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
लेकिन बावजूद इसके अभिभावक संघ का धरना स्थगित नही हुआ। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के नेतृत्व में 7 जिला पंचायत अध्यक्षों ने शिक्षा सचिव राधिका झा से मुलाकात की थी और शिक्षा सचिव ने दस सितंबर से पूर्व विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों को भेजने का निर्देश दिया था। लेकिन दस सितंबर को भी अभिभावकों की मांग पूरी नही हुई व अभिभावक, अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में धरना स्थल पर डटे रहे।


मामले की बढ़ती गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के टिहरी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को अखोड़ी के रा.ई.का में चल रहे अभिभावकों के धरना और आमरण अनशन से अवगत करवाया। जिसपर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया व सीएम धामी के आश्वासन पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने धरना स्थल पर पहुंचकर अभिभावक संघ का धरना समाप्त करवाया।
आपको बतादें की विगत एक सितंबर से शिक्षकों की कमी को लेकर ग्यारह गांव हिंदव के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें गणित और रसायन विज्ञान के शिक्षकों की कमी पिछले 10 साल से चल रही थी,  जब कि विगत 2 दिनों से विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी आमरण अनशन पर बैठे थे।
शनिवार को जनपद टिहरी के भ्रमण पर रहे सीएम धामी को मंच के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोना सजवाण द्वारा अवगत कराते ही सीएम धामी ने तत्काल धरना और अनशन समाप्त कराने को कहा,
जबकि आज जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भिलंगना ब्लॉक प्रमुख बशुमती घणाता और ग्यारह गाँव के जिला पंचायत सदश्य रघुवीर सजवाण धरना स्थल पर पंहुचे और अनशन पर बैठे विक्रम घणाता और कुलदीप चौधरी को जूस पीलाकर कर अनशन समाप्त कराया।


वहीँ emediatoady.com ने अभिभावक संघ के धनरे व जायज मांगों का समर्थन करते हुए हर खबर को आप तक पहुंचने का कार्य किया है।
वहीँ इस दौरान जहां एक ओर सभी राजनीतिक और सामाजिक दलों ने अभिभावकों की मांग को अपना समर्थन दिया, लेकिन घनसाली के वर्तमान भाजपा विधायक शक्तिलाल शाह पूरे मामले में कुछ इस प्रकार से नदारद रहे जैसे उन्हें बच्चों के भविष्य और स्थानीय जनता से कोई लेना देना नही हैं , वहीँ विधायक कि इस कार्य शैली को देखते हुए धरना स्थल पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी अभिभावको के सवाल-जवाब से दो-चार होना पड़ा, स्थानीय लोगों में भी विधायक शक्तिलाल शाह को लेकर काफी आक्रोश है जिसका खामियाजा विधायक शक्तिलाल को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

375 thoughts on “जिला अध्यक्ष सोना सजवाण ने तुड़वाया अभिभावक संघ का आमरण अनशन, विधायक के प्रति जनता में आक्रोश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *