Dehradun: साइबर ठगों का पर्दाफाश, निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर उड़ाए लाखों रुपये

Dehradun Crime News: ठगों ने नकली कंपनी बनाकर निवेशकों को भारी मुनाफे का झांसा दिया, लाखों रुपये की ठगी की

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर पीड़ित से 65 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की। इसके लिए उन्होंने एनजी ट्रेडर्स नाम की फर्जी कंपनी बनाई, फर्जी बैंक खाते खुलवाए और कंपनी के नाम पर कई सीयूजी नंबरों का इस्तेमाल किया।

 

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी विदेशों में बैठे साइबर अपराधियों से जुड़े थे और देशभर के बैंकों में इनके 18 से 20 करंट खाते मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में नितिन गौर (34), निवासी सदरपुर सेक्टर-45, नोएडा और निक्कू बाबू (29), निवासी सदरपुर सेक्टर-45, नोएडा को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हड़पी रकम

आरोपियों ने फेसबुक पर “CryptoPromarkets” नाम से विज्ञापन और लिंक साझा किए, जिनमें निवेश पर भारी मुनाफे का दावा किया गया था। पीड़ित को उसी लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया गया, जिससे उसे भरोसा हो गया कि यह एक वैध और अधिकृत निवेश प्लेटफार्म है।

 

ठगों ने खुद को प्रिया, रमेश कुमार, शरद वोहरा और विक्की मल्होत्रा नामों से पेश किया और अलग-अलग मोबाइल नंबरों व ई-मेल आईडी के जरिए पीड़ित से संपर्क किया। वे खुद को कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बताकर उसका विश्वास जीतते रहे।

 

इसके बाद आरोपियों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर उसे लगातार अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया और 7 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल 66,21,000 रुपये जमा करवा लिए। पैसे हड़पने के बाद उन्होंने लाभांश देने से इंकार कर दिया और संपर्क से बचने लगे, तब जाकर पीड़ित को ठगी का संदेह हुआ।