कांग्रेस ने मदन बोरा को जिताने की अपील की

कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने नैनीताल जनपद की ढोली गांव जिला पंचायत सीट से राज्य आंदोलनकारी मदन बोरा को जीताने का किया आह्वान

 

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने नैनीताल जनपद की ढोली गांव जिला पंचायत सीट से प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी मदन बोरा को जीताने का आह्वान किया है ।

 

क्षेत्र के लोगों से विशेष अपील करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मदन बोरा ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और राज्य बनने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने रात दिन एक किया है।

 

उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में इस तरह के जनता के परम सेवक को चुनाव जीताना जनता का प्रथम कर्तव्य बनता है।

उन्होंने उम्मीद जताई ढोली गांव के लोग मदन बोरा की सेवाओं का सम्मान करेंगे और इस चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे ‌।

उन्होंने नैनीताल जनपद के अन्य जिला पंचायत क्षेत्र से लड़ रहे हैं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को भी जनता द्वारा जीताने का आह्वान किया।