राशन किट को प्राप्त कर वें महिलाए गद-गद हो गयी और मिशन हौसला एवं टिहरी पुलिस को खूब आशीर्वाद दिया।

मिशन हौसलारा,शन बांटकर आशीर्वाद लेती टिहरी पुलिस  जनपद टिहरी गढवाल में टिहरी पुलिस को जैसे ही किसी असहाय, गरीब या वंचित व्यक्ति जिसे किसी वस्तु की कोई आवश्यकता होती है कि खबर मिलते ही पुलिस तुरन्त उसकी ओर दौङ पडती है और अविलम्ब सहायता देने का प्रयास करती है।

          इसी क्रम में थाना लम्बगांव पर ग्राम प्रधान ग्राम क्यारी द्वारा सूचना मिलती है कि उनके गांव में ऐसी तीनो महिलाऐं  है जिनके परिवार में उनके सिवाय कोई नही है और न ही उनकी कोई मदद करने वाला है। गरीबी के कारण उनका चूल्हा जलना भी मुश्किल हो रहा है।

         इस पर थानाध्यक्ष लम्बगांव द्वारा उक्त तीनों महिलाओं को राहत पहुंचाने की दृष्टि से एवं मिशन हौसला को सार्थक बनाने के उद्देश्य से तुरन्त राशन किट के साथ पुलिस टीम को रवाना किया, जिसके द्वारा उक्त तीनों महिलाओं को राशन किट प्रदान की गयी।

       राशन किट को प्राप्त कर वें महिलाए गद-गद हो गयी और मिशन हौसला एवं टिहरी पुलिस को खूब आशीर्वाद दिया

131 thoughts on “राशन किट को प्राप्त कर वें महिलाए गद-गद हो गयी और मिशन हौसला एवं टिहरी पुलिस को खूब आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *