कालनेमि अभियान की कार्रवाई तेज़ी पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “ऑपरेशन कालनेमि” की शुरुआत की है। यह अभियान उन लोगों के खिलाफ चलाया जाएगा जो धार्मिक वेशभूषा पहनकर लोगों को ठगने और धोखा देने का काम कर रहे हैं। खासतौर पर कांवड़ यात्रा जैसे आयोजनों में ऐसे कुछ साधु-संत शामिल हो जाते हैं, जो आस्था की आड़ में अपराध करते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने ने साफ कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.।…
इस विषय पर बात करते हुए गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी राज्य स्वरूप ने कहा कॉलोनी अभियान के तहत फर्जी बाबाओ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार में अभी तक 594 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 48 लोगों को इसमें गलत भी पाया गया है। देहरादून में 267 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला पौड़ी में भी 8 लोगों का सत्यापन कर 5 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पूरे परीक्षेत्र की अगर बात की जाए तो 868 लोगों का सत्यापन कर 140 के खिलाफ अभी तक कार्रवाई हो चुकी है।