मिशन स्वावलंबी उत्तराखंड हेस्को और स्वदेशी तत्व का एक संयुक्त सपना है।
देहरादून में स्वदेशी तत्व आॅर्गेनिक्स ने अपनी उत्पाद श्रृंखला की शुरूआत कर दी है। आपको बता दें स्वदेश तत्व उत्तराखंड की भूमि से समृद्ध हिमालय का एक ब्रांड है। जो कि पूर्ण रूप से आर्युवेद, होम एसेंशियल, काॅस्मेटिक, हेल्थ सप्लीमेंट और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों पर काम कर रहा है। प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित इस लांचिंग कार्यक्रम में मशहूर पर्यावरणविद् डाॅ. अनिल प्रकाश जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन डाॅ आरके जैन, डाॅ महेश कुड़ियाल, बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर, राज्य आॅर्गेनिक बोर्ड के एमडी विनय भारती मौजूद थे।
खास बात ये है कि इस हिमालयी ब्रांड का प्रचार महिला उद्यमी अंजलि अंथवाल के द्वारा किया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान अंजली अंथवाल ने ये पहल शुरू की थी जो कि आग उत्तराख्ंाड के अपने शुद्ध आॅर्गेनिक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। इस मौके पर मुख्य अतिथि डाॅ. अनिल प्रकाश जोशी ने अंजली अंथवाल को बधाई देते हुए इसे काफी महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि एक महिला इस तरह के उद्योग की की शुरूआत अगर कर रही है तो वो बेहद सराहनीय है इससे स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।
वहीं इस मौके पर पहुंचे सीनियर फिजीशियन डाॅ. महेश कुड़ियाल का कहना है कि इस तरह का ब्रांड आॅर्गेनिक फूड को बढ़ावा देगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमे आॅर्गेनिक फूड का भी महत्वप समझना होगा।
वहीं स्वदेशी तत्व की एमडी अंजली अंथवाल ने कहा कि ये पहल उत्तराखंड की महिलाओं को भी साशक्त बनाने के साथ ही आयुर्वेद और आॅर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है आने वाले समय में देश के विभिन्न शहरों में भी स्वदेशी तत्व के स्टोर खोले जाएंगे।
वहीं राज्य जैविक परिषद के एमडी विनय भारती ने कहा कि उत्तराखंड में 4 लाख से ज्यादा किसान किसी न किसी रूप में आॅर्गेनिक खेती कर रहे हैं, ऐसे में उत्तरांखड से जुड़ी कंपनी शुरू होने से इस काफी फायदा मिलेगा जिससे छोटे किसानों को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर भी पहुंचे, पुंडीर ने अंजलि अंथवाल और स्वदेशी तत्व की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये वोकल फाॅर लोकल की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
स्वदेशी तत्व ने आयुर्वेद की प्रमाणिकता वाले कई उत्पादों की सीरीज को डेवलप किया है। मिशन स्वावलंबी उत्तराखंड हेस्को और स्वदेशी तत्व का एक संयुक्त सपना है। स्वदेशी तत्व ब्रांड के तहत आपको शुरू जैविक पहाड़ी उत्पादों के साथ साथ आयुर्वेदिक उत्पाद भी प्राप्त होंगे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/vi/register-person?ref=WTOZ531Y
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.