दीवार पर कपड़े सुखा दरोगा, सोलर लाइट के पोल में करंट से मृत्यु
पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट लगने से मृत्यु हो गई।
पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। वह थाना परिसर में दीवार पर कपड़े सुखा रहे थे, जब सोलर लाइट के पोल में फैले करंट के संपर्क में आ गए। सुरेश पसबोला पौड़ी जिले के नैणी गांव, थाना पट्टी लंगूर के निवासी थे।