उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रात्रि के समय टिमटिमाती लाइट से पर्यटन और रोजगार का साधन
उत्तराखंड में पर्यटन एवं स्वरोजगार की संभावनाओं के दृष्टिगत कई दिनों से एक नवीन विचार मेरे मस्तिष्क में चल रहा है जिसे मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं ।
जब मैं मसूरी में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहा। उन दिनों मसूरी विंटर कार्निवल 2022 के दौरान हमारे द्वारा एक विशेष इवेंट वहां पर आयोजित की गई थी जिसे हमने स्टार गेजिंग का नाम दिया था । स्टार गेजिंग के अंतर्गत दूरबीन व अन्य उपकरणों की सहायता से आसमान के तारों एवं आकाशगंगा को देखने का अवसर सभी पर्यटकों को प्राप्त हुआ। मेरा मानना है कि इसी तरह तारे एवं आकाशगंगा धरती पर भी दिखाई देते है। जब हम पहाड़ी क्षेत्रों में होते हैं और रात्रि के समय दिखाई देने वाला दृश्य भी अद्भुत होता है । उत्तराखंड कि पर्वतीय क्षेत्र में रात्रि के समय शहरों एवं गांवो में टिमटिमाती लाइट पर्यटन एवं रोजगार का साधन बन सकती है।
इस दिशा में हमें विचार करना होगा। हमें पर्यटकों एवं प्रकृति प्रेमियों को इस दिशा में अपना शौक पूरा करने के लिए अवसर देना होगा । यह आर्थिकी का भी बहुत बड़ा साधन साबित हो सकता है ।
In view of the possibilities of tourism and self-employment in Uttarakhand, a new idea has been running in my mind for several days, which I am sharing with you.
When I was working as SDM in Mussoorie. In those days, during the Mussoorie Winter Carnival 2022, we organized a special event there which we named Star Gazing. Under star gazing, all the tourists got the opportunity to see the stars and galaxy in the sky with the help of telescope and other equipment. I believe that stars and galaxies are visible on Earth in the same way. When we are in hilly areas and the view seen at night is also amazing. In the hilly region of Uttarakhand, twinkling lights in cities and villages at night can become a source of tourism and employment.
We will have to think in this direction. We have to give opportunities to tourists and nature lovers to fulfill their passion in this direction. It can also prove to be a great means of economy.