शिक्षकों का विधानसभा कूच, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माध्यमिक सिक्षको की मांग को जायज ठहराया
देहरादून, तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि सिक्षकों ने आज सैकड़ों की संख्या में विधानसभा कूच किया लेकिन पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को विधानसभा से पहले ही बैरीकेट लगाकर रोक दिया ,इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया ,साथ ही प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माध्यमिक सिक्षको की मांग को जायज ठहराया और कहा कि मैं सिक्षकों के साथ अपनी भावनात्मक एकजुटता जाहिर करने के लिए प्रदर्शन में शामिल हुआ हूं,उन्होंने कहा कि इन सिक्षकों के ऊपर राज्य के बच्चों का भविष्य निर्भर करता है इनके सामने सरकार ने अनिश्चितता खड़ी कर दी है जिसका समाधान होना जरूरी