Uttarkashi: महिलाओं और किशोरियों की वीडियो बनाने के विरोध में हिंदू संगठनों व यूकेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा

महिला, युवती और किशोरी की छिपकर वीडियो बनाने पर लोगों ने बवाल काटा, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने पहुंचाया।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में रेड़ी-ठेली लगाने वाले विशेष समुदाय के युवक पर आरोप है कि वह सड़क से गुजर रही महिलाओं, युवतियों और किशोरियों की वीडियो बना रहा था और उसे आगे भेज भी रहा था।
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और युकेडी कार्यकर्ताओं ने देर रात उसकी ठेली पर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले गई। वहीं, अलग-अलग संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस पर सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय हरकत करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।