दर्द से टूटे सजल ने यूट्यूब पर माफी का वीडियो डाला, बोला- अब और सहन नहीं होता; फिर कर ली आत्महत्या

आरएसएस के जिला कार्यवाह राहुल जोशी के बेटे सजल जोशी ने बीमारियों से परेशान होकर चाकू से गला काटकर अपनी जान दे दी।

दर्द से छुटकारा पाने की कोशिश में बेटे ने अपनी जान ले ली, लेकिन अपने माता-पिता को उम्रभर का गहरा घाव दे गया। हल्द्वानी का 22 वर्षीय सजल लंबे समय से कमर और पेट के असहनीय दर्द से जूझ रहा था और इसी पीड़ा से टूटकर उसने आत्महत्या कर ली।

 

मौत से पहले सजल ने छह मिनट 32 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा—“मैं इतना मजबूत नहीं हूं कि यह सब और सहन कर सकूं।”

 

सोमवार दोपहर करीब चार बजे यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में सजल ने बताया कि ढाई-तीन महीने पहले उसके लोअर बैक में तेज दर्द शुरू हुआ। जांच में स्लिप डिस्क की समस्या सामने आई। उसने ऑर्थोपेडिक और फिजिशियन समेत कई डॉक्टरों को दिखाया, यहां तक कि गायनो ट्रीटमेंट भी कराया, लेकिन दर्द में कोई राहत नहीं मिली।

कुछ दिन पहले सीढ़ियों से गिरने के बाद वर्ष 2024 में हुए आईबीएस के लक्षण दोबारा आने लगे। कमर के साथ पेट में भी दर्द होने लगा था। दर्द को बर्दाश्त करने की तमाम कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कहा कि वह वीडियो को इसलिए अपलोड कर रहा है ताकि लोग गलत बातें न फैलाएं।

मम्मी पापा! रियली सॉरी

वीडियो में सजल कहता है कि यह कदम उसने अपने फैसले से उठाया है, इसमें उसके घरवालों, दोस्तों या रिश्तेदारों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। आगे वह भावुक होकर कहता है—

“मम्मी-पापा! सच में बहुत माफ़ी चाहता हूं। आपको बहुत दुख होगा, लेकिन मैं इतना मजबूत नहीं हूं कि यह सब सह पाऊं। आपने मेरे लिए हमेशा सब कुछ किया—पढ़ाई, खेल और हर काम में मुझे आज़ादी दी, मेरी देखभाल की और हमेशा कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं, तुम्हें चिंता नहीं करनी है। मम्मी-पापा! अगर हो सके तो मुझे माफ कर देना। आप ही लोग थे जिन्होंने मुझे समझा। अगर अपनी 22 साल की जिंदगी में मैंने दोस्तों, मम्मी-पापा, चाचा-चाची या किसी और को भी तकलीफ दी हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहता हूं।”

63 वीडियो अपलोड, साढ़े आठ हजार सब्सक्राइबर

सजल ने अपने नाम से एक यू-ट्यूब चैनल बनाया है जिसमें उसने 63 वीडियो अपलोड किए हैं। चैनल में साढ़े आठ हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह वीडियो बनाकर लोगों को विजिलेंस, पर्यावरण से लेकर लोगों को स्कैम से बचने के लिए भी जागरूक करता था। चैनल में कई प्रेरणादायी वीडियो भी अपलोड हैं। दो साल पहले तो वह नियमित रूप से वीडियो अपलोड कर रहा था लेकिन 17 अगस्त 2023 के बाद उनका अगला वीडियो 21 जुलाई 2025 का है और आखिरी वीडियो घटना वाले दिन का।

बड़ा भाई ले रहा पायलट की ट्रेनिंग

सजल दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसका बड़ा भाई विदेश में रहकर पायलट की ट्रेनिंग ले रहा है। पुलिस के अनुसार सजल का वीडियो विदेश में रह रहे भाई ने भी देखा था। इसके बाद अपने परिजनों को फोन किया।

ऑनलाइन मंगाया था चाकू

सजल अपनी बीमारियों से इतनी निराशा में था कि उसने आत्महत्या का पूरा प्लान बना लिया था। पुलिस जांच में पता चला है कि जिस चाकू से उसने गला रेतकर जान दी, वह उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था।

अवसाद के कारण बीमारियों को महसूस करना खतरनाक: डा. पंत

डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल के वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डाॅ. युवराज पंत ने बताया कि जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक किसी बीमारी से जूझता है तो अक्सर वह उसे दिमाग पर हावी कर लेता है। अवसाद की स्थिति में इंसान उन बीमारियों को और गहराई से महसूस करने लगता है, जिससे हालात खतरनाक हो जाते हैं। यदि कोई लंबे समय तक किसी बीमारी से परेशान है तो उसे अच्छे चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। वहीं, यदि बार-बार बीमारी के ख्याल मन में आने लगें तो मनोचिकित्सक की मदद जरूर लेनी चाहिए। असली बीमारी का इलाज तो जल्दी हो सकता है, लेकिन मानसिक बीमारी से बाहर निकलना मुश्किल होता है। ऐसे हालात में इंसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने तक मजबूर हो सकता है।