उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए तोहफा, रोडवेज बसों में मिलेगा निशुल्क यात्रा का लाभ

9 अगस्त को बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।

उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की बहनों को खास सौगात दी है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में परिवहन निगम द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। यह सुविधा केवल उत्तराखंड राज्य की सीमा में ही लागू होगी।