उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में महिलाओं की भारी भागीदारी, दूसरे चरण का प्रचार आज होगा समाप्त

पंचायत चुनाव: पहले चरण में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान, 28 जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग; आज थमेगा प्रचार शोर।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम जाएगा।
गुरुवार को 49 विकासखंडों में हुए पहले चरण में 68% मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरुषों की भागीदारी 63% रही, जबकि महिलाओं ने 73% वोट डालकर बढ़त बनाई। गांव की सरकार चुनने में महिलाओं की दिलचस्पी ने निर्वाचन आयोग को भी उत्साहित किया है। उम्मीद है कि दूसरे चरण में मतदान का आंकड़ा और भी ऊपर जाएगा।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक 40 विकासखंडों में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं और शनिवार से पोलिंग पार्टियों की रवाना होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी दिन शाम पांच बजे चुनाव प्रचार भी थम जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 1988, प्रधान पद के 7833, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 4214 और जिला पंचायत सदस्य पद के 871 प्रत्याशी शामिल हैं।
10 जिलों के इन विकासखंडों में होगा दूसरे चरण का मतदान
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। लिहाजा, 12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा।