हरिद्वार: डाक कांवड़ियों से पांच दिन तक चहकेगा बैरागी कैंप, आज से शुरू हुई आवाजाही

अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है धर्मनगरी में। महज पांच दिन में एक करोड़ 16 लाख 90 हजार श्रद्धालु गंगाजल लेकर निकल चुके हैं।
कांवड़ मेला अब अपने पूरे शबाब पर है। पैदल कांवड़ियों के बाद अब डाक कांवड़ियों की भारी भीड़ हरिद्वार पहुंचने लगी है। अगले पांच दिनों तक कनखल स्थित बैरागी कैंप पूरी तरह डाक कांवड़ यात्रियों के कब्जे में रहेगा। यहीं से उनके वाहनों को भेजा जाएगा और सिंहद्वार से रवाना किया जाएगा।
बैरागी कैंप अब पांच दिनों तक डाक कांवड़ियों से चहकता रहेगा। इस बार शिवभक्तों की आस्था ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 जुलाई से बुधवार तक एक करोड़ 16 लाख 90 हजार श्रद्धालु गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुके हैं, जिनमें हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के भक्तों की संख्या सबसे अधिक रही।
पिछले वर्ष पहले पांच दिनों में केवल 49 लाख 40 हजार कांवड़ यात्री ही आए थे, जबकि इस बार यह संख्या काफी अधिक है। अब आज शुक्रवार से डाक कांवड़ियों के वाहन हरिद्वार पहुंचने लगेंगे।
यह सिलसिला 22 जुलाई तक चरम पर रहेगा। इस दौरान हरिद्वार में हर रोज़ लाखों की संख्या में डाक कांवड़िए पहुंचेंगे। बाइक, कार और ट्रकों में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचेंगे।
बता दें कि कुंभ, अर्द्धकुंभ के अलावा स्नान पर्वों और कांवड़ मेले में प्रशासन बैरागी कैंप का उपयोग करता है।
साल 2012 में जब आईपीएस अरुण मोहन जोशी हरिद्वार के पुलिस कप्तान थे, तब उन्होंने भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए डाक कांवड़ वाहनों को बैरागी कैंप में रोके जाने की व्यवस्था शुरू करवाई थी। यह व्यवस्था प्रभावी साबित हुई, जिसके बाद से हर साल इसे लागू किया जा रहा है।