मसूरी: माल रोड की दुकान में लगी आग ने मचाई अफरा-तफरी, पूरा सामान जलकर खाक

मॉल रोड की एक दुकान में अचानक लगी आग, पलभर में फैलकर बनी भयानक।

मसूरी में आज सुबह माल रोड स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग भड़क गई। बाजार के बीचोंबीच आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

घटना सुबह करीब नौ बजे की है, जब एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग से उठे धुएं ने आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।