उत्तरकाशी: क्यारकोटि में जालंधरी नदी ने ली दो बकरी पालकों को अपनी चपेट में, बचाव दल मौके के लिए रवाना

उत्तरकाशी में शनिवार देर शाम हर्षिल से करीब 15 किलोमीटर दूर दो बकरी पालक जालंधरी नदी में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस समेत कई टीमें मौके की ओर रवाना हो गईं।
शनिवार को सूचना मिली कि भटवाड़ी तहसील के हर्षिल से करीब 14-15 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित क्यारकोटि इलाके में दो बकरी पालक जालंधरी नदी में बह गए। खबर मिलते ही राहत-बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
टीम में एसडीआरएफ के 6 जवान, वन विभाग के 4 कर्मचारी, पुलिस के 4 जवान, राजस्व विभाग के 2 अधिकारी और कुछ ग्रामीण शामिल हैं।