Rudraprayag Bus Mishap: सात यात्री अब भी लापता, पांच की मौत की पुष्टि, खराब मौसम से रेस्क्यू रुका

रुद्रप्रयाग हादसे में लापता लोगों की तलाश में खराब मौसम बना रोड़ा। लगातार बारिश के चलते चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान ठप रहा। तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास 26 जून को हुए बस हादसे में लापता सात लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार हो रही बारिश और अलकनंदा नदी का तेज बहाव राहत-बचाव कार्य में बड़ी बाधा बना हुआ है। चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान नहीं चल सका।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के मुताबिक, अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दो शवों की पहचान संजय सोनी और उनकी पत्नी चेतना सोनी के रूप में हुई है। वहीं, गौरी सोनी का शव धारी देवी क्षेत्र से बरामद किया गया है। हादसे के दिन ही दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। नदी का उफान और खराब मौसम खोजबीन में लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
मौसम साफ होते ही रेस्क्यू फिर शुरू किया जाएगा। इधर, हादसे के चार दिन बाद भी पुलिस और परिवहन विभाग को टक्कर मारने वाले ट्रक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।