शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावक संघ 1 सितंबर से करेगा धरना प्रदर्शन।

टिहरी : उत्तराखंड के गांधी कहलाए जाने वाले स्व० इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव (घनसाली विधानसभा के गयारह गांव हिन्दाव पट्टी) में आदर्श विद्यालय रा०ई० का० अखोड़ी में विगत दिनों से अभिभावकों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही थी व अटैचमेंट शिक्षक की वापसी की सूचना विभाग को दे दी गई थी लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए सभी अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रवेश द्वार पर 1 सितंबर 2021 से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज अखोड़ी के अभिभावक संघ के अध्यक्ष विक्रम घनाता ने बताया कि रसायन विज्ञान के शिक्षक अटैचमेंट पर 19 माह से देहरादून के विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है तो क्या ऐसे में दूर दराज विद्यालयों में बच्चों का भविष्य अंधकारमय रहेगा। कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में गणित विषय के अध्यापक न होने के कारण बच्चों का पठन पाठन चिंता का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय अभिभावक संघ अध्यक्ष घनाता ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि छात्र हित्त को देखते हुए शिक्षकों की मांग में विभाग को जगाने में हमारा साथ दें।

106 thoughts on “शिक्षकों की मांग को लेकर अभिभावक संघ 1 सितंबर से करेगा धरना प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *