पौड़ी-पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज अंकिता के परिजनों से उनके गांव में जाकर मुलाकात की।

पौड़ी-पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज अंकिता के परिजनों से उनके गांव में जाकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता के साथ जो घटना घटी है उसे वे बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी से बात कर इस घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि घटना करने वाला कोई रसूखदार हो या ऊंची पहुंच वाला, उसे कतई भी बख्शा नहीं जाएगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एकजुट है व एक मुठ है उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सख्त से सख्त सजा नहीं हो जाती है वे लगातार इस घटना में अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे।

619 thoughts on “पौड़ी-पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज अंकिता के परिजनों से उनके गांव में जाकर मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *