उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में लागू होगी त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था, मसौदा तैयार कर जल्द भेजा जाएगा शासन को

शिक्षा विभाग में अब तीन स्तरों वाला कैडर बनाया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।

शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय कैडर लागू किए जाने की तैयारी है। शिक्षक संगठनों से सुझाव लेकर ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर इसे शासन को भेजा जाएगा। यह जानकारी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन ने दी है। संगठन का कहना है कि शिक्षा निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है।

 

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा ने बताया कि संगठन की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विभाग से चर्चा हुई। इस दौरान शिक्षकों ने मांग की कि त्रिस्तरीय कैडर व्यवस्था लागू करने से पहले सभी शिक्षक संगठनों को भरोसे में लिया जाए।

बैठक में समग्र शिक्षा के शिक्षकों को समय पर वेतन दिए जाने, ओपीडी सहित केंद्र के समान पदों पर चिकित्सा सुविधा देने, 17140 वेतनमान के मसले का निपटारा करते हुए शिक्षकों से की जा रही वसूली पर रोक लगाने आदि मांगों को उठाया गया।

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जिन मामलों का संबंध शासन स्तर से है, उन्हें शासन को भेजा जाएगा, जबकि शिक्षा महानिदेशालय से जुड़े मामलों का निपटारा वहीं से किया जाएगा।