उत्तराखंड: तबादलों की अंतिम तारीख कल, तैयारियों में पिछड़े विभाग, प्रक्रिया हर साल मार्च से होती है शुरू

राज्य में शिक्षक और कर्मचारियों के तबादलों की अंतिम तिथि 10 जून तय की गई है। तबादला एक्ट के अनुसार इस तारीख तक सभी तबादले पूरे कर लिए जाने चाहिए, लेकिन कई विभागों की तैयारी अभी भी अधूरी नजर आ रही है।
शिक्षक और कर्मचारियों के तबादलों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने तबादला एक्ट लागू किया है। इसके तहत हर वर्ष नियमित तबादलों के लिए एक समय-सारणी तय होती है। नियमों के अनुसार तबादला प्रक्रिया मार्च से शुरू हो जानी चाहिए और इस दौरान मानकों के अनुसार कार्यस्थलों का चिन्हांकन किया जाना जरूरी होता है।
तबादला प्रक्रिया के तहत पात्र शिक्षक और कर्मचारियों की सूची जारी करने के साथ विभाग की वेबसाइट पर रिक्त पदों की जानकारी प्रकाशित की जानी चाहिए। अनिवार्य तबादलों के मामले में पात्र कर्मचारियों से 20 अप्रैल तक अधिकतम 10 पसंदीदा स्थानों के विकल्प मांगे जाने थे। लेकिन कई विभागों द्वारा तबादला एक्ट की निर्धारित प्रक्रिया का पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इसी कारण शिक्षक और कर्मचारियों के तबादले कानूनी प्रक्रियाओं और तकनीकी अड़चनों में उलझते जा रहे हैं।
तबादले शिक्षकों का अधिकार है, हर हाल में तबादले होने चाहिए। तबादले और पदोन्नति के लिए 16 जून को प्रदेशभर के शिक्षक देहरादून पहुंचेंगे और शिक्षा निदेशालय में धरना देंगे। – राम सिंह चौहान, प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ