मिशन हौसला भूखे को अन्न और प्यासे को पानी गरीब एवं असहाय लोगों की मदद लगातार जारी है। टिहरी पुलिस की ओर से! 

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मिशन हौसला के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, तथा क्षेत्रधिकारी नरेंद्र नगर  के निकट पर्यवेक्षण में गरीब एवं असहाय लोगों की मदद लगातार जारी है।साथ ही थाना मुनी की रेती क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती श्री कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में मुनी की रेती पुलिस द्वारा स्वामीनारायण आश्रम कैलाश गेट एवं मधुबन आश्रम के सहयोग से 110 असहाय व गरीब परिवारों को भोजन कराया गया। और इसके अतिरिक्त थाना मुनी की रेती क्षेत्र में चौकी ढाल वाला, चौकी तपोवन एवं चौकी बयासी में भी जन सहयोग से  07 राशन किट जरूरतमंदों को वितरित की गई। मित्र पुलिस के  इस सेवा भाव को देखते हुए स्थानीय लोगों तथा पीड़ित परिवारों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम-
_______________
1- प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी,थाना मुनी की रेती
2- उ0नि0  अमित कुमार,चौकी प्रभारी कैलाश गेट
3- उ0नि0  आशीष कुमार,चौकी प्रभारी ढाल वाला
4- उ0नि0  अनिल भट्ट,चौकी प्रभारी तपोवन
5- उ0नि0  मोहन सिंह नेगी,चौकी प्रभारी बयासी

76 thoughts on “मिशन हौसला भूखे को अन्न और प्यासे को पानी गरीब एवं असहाय लोगों की मदद लगातार जारी है। टिहरी पुलिस की ओर से! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *