राज्य ओलंपिक खेलों का समापन: दीपक रावत ने कहा – खेलों का स्वर्ण युग जारी
पांचवें राज्य खेलों के समापन पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश में खेलों का स्वर्ण युग जारी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
पांचवें राज्य खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि वर्तमान में देश और प्रदेश में खेलों का स्वर्ण युग चल रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बालकों में सबसे अधिक पांच स्वर्ण पदक जीतने पर हरिद्वार के पार्क को इलेक्ट्रिक बाइक प्रदान की गई। वहीं, बालिका वर्ग में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली टिहरी की सोनिया को इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही सरकारी नौकरी में भी लाभ देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास के साथ-साथ “सीएम उदीयमान खिलाड़ी” जैसी योजनाएं भी लागू की जा रही हैं।
आयुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए और उन्हें अपने आत्मविश्वास को हमेशा बनाए रखना चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की अपील की। साथ ही, सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मेडल भी प्रदान किए।
वहां पर दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, एमएनए नरेश दुर्गापाल, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद पांडे, मुखर्जी निर्वाण और कई अन्य लोग उपस्थित थे।
करीब छह हजार खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी और कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने सभी का धन्यवाद किया। राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में कुल 33 खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें से 22 खेल ऊधम सिंह नगर में हुए थे। इन राज्य खेलों में लगभग छह हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।
देहरादून के सबसे ज्यादा गोल्ड, यूएस नगर दूसरे पायदान पर
पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में देहरादून जिला 74 स्वर्ण पदक के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि मेजबान ऊधमसिंह नगर ने 52 स्वर्ण पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। नैनीताल तीसरे स्थान पर रहा। राज्य खेलों में उत्तरकाशी एकमात्र जिला रहा, जिसे कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला।
प्रदेश के रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार और देहरादून में 20 से 27 सितंबर तक राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। इनमें सबसे अधिक 23 प्रतियोगिताएं रुद्रपुर में आयोजित की गईं। वॉलीबॉल, बॉक्सिंग समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के समापन पर पदक तालिका में देहरादून पहले स्थान पर रहा, जबकि उत्तरकाशी जिले को सबसे निचला स्थान मिला। उत्तराखंड पुलिस की पुरुष टीम को तीन रजत और दो कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, साई उत्तराखंड की पुरुष रेसलिंग टीम ने तीन स्वर्ण समेत कुल छह पदक जीतने में सफलता हासिल की।
बागेश्वर की बालिका टीम एक रजत से करना पड़ा संतोष
राज्य खेलों में बालक वर्ग में देहरादून ने 50 स्वर्ण, 28 रजत और 32 कांस्य पदक जीते, जबकि बालिका टीम ने 24 स्वर्ण, 18 रजत और 26 कांस्य पदक अपने नाम किए। ऊधमसिंह नगर ने बालक वर्ग में 31 स्वर्ण, 46 रजत और 31 कांस्य पदक प्राप्त किए, जबकि बालिका टीम ने 21 स्वर्ण, 25 रजत और 22 कांस्य पदक जीते। उत्तरकाशी की टीम का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जहां बालक वर्ग में केवल चार कांस्य पदक ही मिले और बालिका वर्ग में एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया गया। बागेश्वर की बालिका टीम ने सिर्फ एक रजत जीता, जबकि टिहरी की बालिका टीम ने तीन रजत और चमोली की बालिका टीम ने चार रजत हासिल किए। रुद्रप्रयाग की बालिका टीम को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला।
राज्य खेल में मेडल की जिलावार आंकड़े–
जिला स्वर्ण रजत कांस्य
देहरादून 74 46 58
यूएस नगर 52 71 53
नैनीताल 33 37 57
हरिद्वार 35 29 23
चंपावत 10 05 03
पौड़ी 24 21 33
पिथौरागढ़ 13 07 17
अल्मोड़ा 07 06 09
बागेश्वर 03 09 05
टिहरी 09 03 14
चमोली 01 06 00
रुद्रप्रयाग 01 03 03
उत्तरकाशी 00 01 05
राज्य खेल में खेल की सूची
गोल्फ, कयाकिंग और कानोइंग, रोविंग, सेलिंग-याचिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग, माडर्न पेंटाथलॉन, स्क्वैस, ट्रायथलाॅन, हॉकी, टाईक्वांडो, फुटबॉल, जूडो, कबड्डी, वुशु, बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक, फेेंसिंग, टेनिस, रेसलिंग, आर्चरी, हैंडबाल, वॉलीबाल, खो-खो, रोलर स्केटिंग, बाॅलिंग, नेटबाल, शूटिंग।