मॉनसून सीजन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की तैयारी

आगामी मानसून सीजन को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी मानसून सीजन को देखते हुए विभाग की ओर से सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई है और अभी चारधाम यात्रा जारी है
इसको देखते हुए भी पीडब्ल्यूडी विभाग अलर्ट मोड पर है प्रमुख अभियंता ने बताया कि यदि लैंडस्लाइड रास्ता बंद होने जैसी स्थिति होती है तो उसके लिए हमने ढाई सौ जेसीबी पोकलेन मशीनों को लगाया गया है
साथी उन स्थानों को भी चिन्हित किया है जहां पर लैंडस्लाइड होने की ज्यादा संभावना होती है तो वहां पर पहले से ही मशीनों को तैनात किया गया है जिससे लैंडस्लाइड की स्थिति में जल्द से जल्द रास्ते को खोला जाए साथ ही ले कुछ लैंडस्लाइड जोन का ट्रीटमेंट कार्य पूरा कर लिया गया है और कुछ का कार्य चल रहा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।