10 जून को देहरादून में जुटेंगी दिग्गज हस्तियां, उत्तराखंड के भविष्य और विकास पर होगी चर्चा

संवाद कार्यक्रम में ऐसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी, जिन्होंने अपने प्रेरक कार्यों से देश और समाज को दिशा दी है। दिनभर राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

देवभूमि के विकास पर मंथन: 10 जून को राजधानी में होगा ‘संवाद उत्तराखंड’, नामी हस्तियां करेंगी विविध विषयों पर चर्चा

हरिद्वार बाइपास स्थित होटल सेफर्ट सरोवर प्रीमियर में होने वाले संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम में इस बार कई प्रसिद्ध हस्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम में वे सेलिब्रिटी शामिल होंगे, जिन्होंने अपने प्रेरक कार्यों से देश और समाज को दिशा दी है।

कार्यक्रम में पूरे दिन राज्य से जुड़े विविध मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पर्यटन से लेकर फिल्म संस्कृति तक के विषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे। हर सत्र में संबंधित क्षेत्र के देशभर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे और उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे। नीति निर्धारकों, अनुभवी विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर युवाओं तक की भागीदारी इस आयोजन में देखने को मिलेगी।

ये हस्तियां होंगी शामिल

संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इनके अलावा मशहूर कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लखन रावत, नीतू बिष्ट और तान्या मित्तल भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी, मिराई एसेट के वाइस चेयरमैन एवं सीईओ स्वरूप मोहंती और वेंचर कैपिटलिस्ट डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा भी मंच साझा करेंगे। साथ ही, शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए देश-विदेश में ख्याति प्राप्त डॉ. अभय बंग राज्य के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।