स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम घनसाली से गुहार लगाते हुए शीघ्र पुलिया का जीर्णोद्वार कराने की मांग की।

दो गांवों के अवागमन की जरिया एक पुलिया टूटने से ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। ग्राम पंचायत कोट के भंगेरा नामी तोक् पर बनी एकमात्र पुलिया थी जो बरसात के दिनों में कोट, घणात गांव और फुटबड़ी, के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र रास्ता था जिसके सहारे लोग अपने खेतों में आते जाते थे। ग्रामीणों का कहना है की पुल न होने की वजह से पहले भी ग्राम पंचायत कोट के रावत परिवार से एक ही परिवार के तीन लोगों को अचानक से इस गदेरे के रौंदर् रुप ने अपने अगोस् में ले लिया था जिनके शव आठ दिन बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद मिले हैं।
गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को दूर भाषा के माध्यम से टूटी पुलिया जल्द ठीक कराने की मांग की है।
उधर, एसडीएम घनसाली ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारी को स्वयं मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, तत्काल रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी।

घनसाली तहसील अंतर्गत हिन्दाव पट्टी के दो गांवों को जोड़ने वाली भंगेरा तोक् में बनी पुलियां की छत् टूट गई है। जिस कारण गांव के लोगों का अपने गांवों से पैदल आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटने से दर्जनों काश्तकारों के पशु भी गोशालाओं से चुगान के लिए जंगलों में नहीं जा पा रहे हैं। आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं । उक्त गदेरे में बरसात के दिनों में लगभग दो महीने तक पानी का बहाव तेज होने के कारण लोग अपने गांवों में ही कैद रहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम घनसाली से गुहार लगाते हुए शीघ्र पुलिया का जीर्णोद्वार कराने की मांग की।

35 thoughts on “स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम घनसाली से गुहार लगाते हुए शीघ्र पुलिया का जीर्णोद्वार कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *