ग्लोगी के पास कार दुर्घटना, मसूरी से लौटते समय खाई में गिरी; दो की मौत, एक घायल

एक घायल ने बताया कि वे लोग तीन साथ मसूरी गए थे। वापसी के दौरान उनकी कार ग्लोगी के पास सड़क से बाहर निकलकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोग खाई में ही फंसे हुए हैं।
देहरादून-मसूरी मार्ग पर देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई। मसूरी से लौट रही एक कार ग्लोगी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात मेजर अंशुमान त्रिखा ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने बताया कि वे तीन लोग मसूरी घूमने गए थे। वापसी में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई और दो लोग खाई में गिर गए।
एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और खाई में गिरे दोनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा (पुत्र सुभाष त्रिखा) और कार्तिक त्रिखा (पुत्र स्वर्गीय कैलाश त्रिखा), निवासी सेवक आश्रम रोड, देहरादून के रूप में हुई है। दोनों के शवों को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया।